संकुल बैठक में दिव्यांग छात्रा ने सुनाई भजन, गदगद हो गए अधिकारी और शिक्षक

 

जौनपुर। मंगलवार को माधोपट्टी न्याय पंचायत के  शिक्षक संकुल की मासिक बैठक इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली सिरकोनी के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी  अमरेश सिंह तथा SRG अजय मौर्य एवं नोडल शिक्षक रामकृष्ण विश्वकर्मा और न्याय पंचायत माधोपट्टी के अन्य 5 संकुल शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की कक्षा 4 एवं 5 की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना के उपरांत खंड प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी  अमरेश सिंह तथा SRG अजय मौर्य  का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं बैज अलंकरण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत "सांसों की सरगम गाएं सुस्वागत" गीत द्वारा किया गया। विद्यालय की कक्षा 03 की दिव्यांग छात्रा (जो कि आंखों से बिल्कुल भी नहीं देख पाती) श्वेता सोनी द्वारा सुंदर सा भजन "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" गीत ने उपस्थित सभी शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके उक्त भजन से प्रसन्न होकर तथा बिटिया का मनोबल बढ़ाने के लिए SRG अजय मौर्य द्वारा रुपए 200 तथा बंदीपुर की प्रधानाध्यापिका निरुपमा सिंह द्वारा 100/ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

     बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी  अमरेश सिंह  द्वारा शासन की नीतियों के अनुरूप कार्य करने, वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने तथा विद्यालय वार्षिकोत्सव मनाने एवं अत्यधिक नामांकन कराने आदि कार्यों के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया। SRG अजय मौर्य सर द्वारा संकुल के सभी विद्यालय निपुण होने की बधाई दी गई तथा साथ ही साथ सभी  शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने, नामांकन कराने तथा वार्षिक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नोडल शिक्षक राम कृष्ण विश्वकर्मा  द्वारा शासन द्वारा निर्धारित संकुल बैठक का एजेंडा सभी के सामने पढ़कर सुनाया गया तथा सभी शिक्षकों के साथ आज के एजेंडा पर चर्चा परिचर्चा की गई।

       आज के कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी  अमरेश सिंह, SRG अजय मौर्य, नोडल शिक्षक राम कृष्ण विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक अमर बहादुर यादव, सहित PS चकताली, PS कजगांव, PS राजेपुर, PS माधोपट्टी, PS सैदाबाद, PS बंदीपुर, PS गद्दीपुर प्रथम, गद्दीपुर द्वितीय, PS शुरुहूरपुर, PS सादीपुर, UPS बैजाबाद, UPS शुरुहूरपुर के समस्त अध्यापक उपस्थित रहें।

        कार्यक्रम का संचालन  प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा तथा समापन चकताली के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related

जौनपुर 6231679209876073130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item