यातायात में बाधक बन रहीं परिवहन की बसें
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_952.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण क्षेत्र जेसीज चौराहा पर सुबह से शाम तक सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है जिसे हटाने और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए यातायात विभाग हलाकान और परेशान रहता है। देखा जाता है कि जैसे ही जाम को हटाये तभी रोडवेज की बसें सभी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आड़े—तिरछे पूरे सड़क चौराहे पर जाम लगाकर सवारी भरने में मशगूल हो जाते हैं। इसके चलते आम नागरिकों को जाम में काफी परेशानियों का सामना पड़ता है जिसके लिये राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग ने बताया कि इस दुर्व्यवस्था को सही करने और विभाग चालकों को गाइड लाइन जारी करने और उनको यातायात नियमों का पालन करने और कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया परन्तु विभाग ने उक्त प्रकरण पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया।