आईएएस इशिता किशोर की ट्रेनिग हुई पूरी, दी गई विदाई
जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर के जनपद में प्रशासनिक सेवा के अन्तर्गत प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी गण कर्मचारीगण द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर के साथ कार्य करते हुए अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा एक युवा अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण के दौरान दिए गए सभी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया गया। उन्होंने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हुए अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा वे लोक सेवा के शिखर को प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारी केराकत, बदलापुर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ अपने किए गए कार्यों के दौरान अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जनपद में प्रशिक्षण अवधि के अपने अनुभव का साझा करते हुए कहा कि यहा बहुत कुछ सीखने को मिला जो निश्चय ही आगे काम आयेगा। यह जनपद मेरे लिए विशेष है क्योकि यही से मेरी कैरियर की शुरुआत हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा जनपद में नवीन पहल शुरू की गई थी, जिसमें ग्रामीण ओलंपियाड के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में बच्चों में छुपी प्रतिभा निकालने के लिए आयोजित किया गया था। उसके उपरांत जनपद स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी के द्वारा जिला केसरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहित, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अजय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किशन और द्रोण पाल को सम्मानित किया गया। महिला केसरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पलक यादव, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशी यादव, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशी और तान्या को सम्मानित किया गया। महिला कुमार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुरभि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तनु राजभर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रिया यादव, बाल केसरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सौरव यादव, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रंजीत यादव, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन और प्रियांशु को सम्मानित किया गया। जिला कुमार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अतुल यादव, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु यादव और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धर्मेंद्र और विनोद को गदा, मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान ओमप्रकाश, कुस्ती अध्यक्ष केसरी सिंह, महा सचिव लालजी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।