ईशान त्रिपाठी का एनटीपीसी में हुआ चयन, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_934.html
जौनपुर। सुइथाकला निवासी ईशान त्रिपाठी का एनटीपीसीनार्थ ईस्टर्न में कार्यकारी प्रशिक्षु पद पर चयन होने पर परिजन, शिक्षक संगठनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। शैक्षिक पृष्ठभूमि में पल्लवित परिवार में ईशान के पिता विनय त्रिपाठी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। ईशान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि एकाग्रचित होकर सतत अध्ययन ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। इस सफलता पर प्रबंधक हृदय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, प्रबंधक सुरेश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश जायसवाल सहित तमाम क्षेत्रीय लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।