Page

Pages

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

मस्जिदों में शान्तिपूर्वक अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज

जौनपुर। शाही ईदगाह में ईद की नमाज चन्द्र दर्शन के बाद ईद के दिन अल्हाज मौलाना अब्दुल जाहिर सिद्दीकी अदा कराएंगे नमाज। ठीक सुबह 9:15 बजे नमाज होगी अदा। सदका ए फ़ित्र की रकम 75 रुपया लोग अदा करें। यह बातें आज जामा मस्जिद में अलविदा की जुमा की नमाज पढ़ाते हुए हाफिज अब्दुल हक हाशमी ने कही। जुम्मे की नमाज सम्पन्न हुई। शहर के सभी बड़ी मस्जिदों और मोहल्ले की छोटी मस्जिदों में भी नमाज सकुशल शांतिपूर्वक माहौल में अदा की गयी। इसी क्रम में अहमद खा मंडी की जामा मस्जिद में नमाज अब्दुल हक ने अदा कराई और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की। इस अवसर पर संरक्षक निजामुल हक खान, मुशीर आलम खान, रियाज़ुल हक खान, आले खान, इकबाल खान, अनीस अंसारी, अरशद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें