ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास बैठक के मद्देनजर पुलिस सर्तक, संदिग्ध नेताओं को ले रही है हिरासत में

जौनपुर। बुधवार को धर्मापुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास बैठक होने जा रही है। ऐसे में बीडीसी सदस्यों छिनछपटी के आशंका को देखते हुए पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके के सपा नेताओं को एहतियात के तौर पर थाने पर ले जा रही है। अब तक कई नेता थाने पर पहुंच भी गये है। 

सोशल मीडिया में एक ऑडियों भी वायरल हो रही है। वायरल हो रही एक ऑडियों में साफ सुनाई दे रहा है कि पुलिस एक सपा नेता के घर पहुंचकर उसके परिजनों को धमका रही है नेता को थाने पर भेज दो नही तो कल कोई वारदात हुई तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। सूत्रो के अनुसार यह ऑडियों सपा नेता व रिटार्यड फौजी दिनेश यादव सेना के घर का बताया जा रहा है। हलांकि इस वायरल ऑडियों की पुष्टि शिराज ए हिन्द डॉट नही करता है।

  

वायरल ऑडियों में पुलिस यह कह रही है कि जब बरिष्ठ नेता मेवा हमारे कहने पर थाने चले गये है तो यह कितना बड़ा नेता है जो घर छोड़कर भागा है। उससे कह देना वह थाने पर चला जाय नही तो कल कुछ हुआ तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। 


Related

जौनपुर 1987726443678482458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item