होली गीतों पर लोगो ने खूब लगाए ठुमके
अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
जौनपुर । सामाजिक धार्मिक किन्नर एव अन्य क्षेत्र में अग्रणी संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन शकुंतला पैरामेडिकल कॉलेज के हॉल में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ शकुन्तला यादव, डॉ शैली निगम, केशव सिंह नागेन्द्र सिंह राधिका सिंह कंचन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, कार्यक्रम में गणेश वंदना नन्ही बिटिया पिहू खरे के द्वारा प्रस्तुत किया गया।संस्था अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि लोक संस्कृति में शामिल होली का महत्व सबसे ज्यादा है, ऐसे पूरे भारत में होली मनाया जाता है, लेकिन यूपी-बिहार में होली का महत्व अलग है. फागुन का महीना चढ़ते ही गांव-गांव होली गवाने लगता है. लोग पूरे महीने होली में ढोल झाल मजीरा लेकर बजाते झूमते रहते है. राजनीतिक पार्टियां भी जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन करती है।
डॉ शकुंतला यादव ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। डॉ शैली निगम ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। बिट्टू किन्नर ने कहा कि हमे होली का पर्व सबसे मिलकर और बिना की नुक़सान के साथ प्राकृतिक रंगों के साथ मनाये हानिकारक केमिकल्स युक्त रंगों से दूर रहे! होली मिलन समारोह हो महिलाएं भाग ना ले ऐसा हो नहीं सकता. महिलाओं की टोली ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक दूसरे से रंग अबीर लगा कर बधाई दी. साथ ही होली के गीत पर खूब ठुमके लगाई.। ट्रस्ट परिवार के द्वारा सभी को अंत में उपहार देकर होली के लिए बधाई दिया गया! कार्यक्रम में पायल किन्नर, रीता जायसवाल,पूनम सिंह, पूनम जायसवाल, मीना गुप्ता मीना यादव, नीतू सोनी, अर्चना सिंह, सरिता सिंह, सीमा तिवारी, कृष्णा, सुधांशु, सरोज गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता, सागर सोलंकी सूरज सेठ, पिंटू गिरी, क्षमा सिंह, अंकित जायसवाल शिवांगी खरे,किरन किन्नर के साथ पैरामेडिकल स्टाप और छात्राएं भी उपस्थित रहीं।