दीवार बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_919.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत धौरइल गांव में दीवार बनाने को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गये। इस दौरान हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घायलों का मेडिकल करवाकर न्यायालय समक्ष चालान के लिए भेजा दिया।जानकारी के अनुसार धौरइल गांव निवासी पूर्व प्रधान सचई राम अपने मकान का पिलर सोमवार को सुबह करीब 9 बजे बनवा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी जगदीश से विवाद शुरू हो गया जब दोनों पक्ष में विवाद बढ़ा तो वहां गाली—गलौज के साथ ईंट-पत्थर चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों का मामला तूल पकड़ तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर 4 लोगों का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर 4 लोगों का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया है।