भाई से विवाद के बाद छोटे भाई ने किया आत्महत्या का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_892.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सबरहद गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने गले में बोतल फोड़कर काट लिया जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी 25 वर्षीय अखिलेश राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर घर से थोड़ी दूर पर ही वेल्डिंग का काम करता है। बुधवार को दोपहर में घर पर गया था। जहां पर बड़े भाई मिथलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया जिसके चलते शराब के नशे में धुत्त अखिलेश ने घर पर रखा एक बोतल फोड़कर गले को काट लिया। शोर—गुल सुनकर पड़ोसियों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उक्त युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।