डीएम ने शीतला धाम में बांटा प्रसाद

 

चौकियां धाम, जौनपुर। बासंतिक नवरात्र के शुभारंभ पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ शीतला धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता रानी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना किया। साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद वितरित करते हुये रक्षा सूत्र बंधवाकर आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी की इस भक्ति भावना को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई जिससे पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार को निर्देशित किया कि नवरात्रि पूजन के दौरान सभी मंदिरों में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल इत्यादि सुनिश्चित किया की जाय जिससे दूर—दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन—पूजन के दौरान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 408885502413478232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item