सासंद सीमा द्विवेदी ने दो ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री को सौंपी पत्र

 


जौनपुर  । राज्य सभा  सासंद श्रीमती सीमा द्विवेदीने जनपद वासियो की सुविधाओ  के लिए  जनपद  के जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन  और सिटी रेलवे-स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाते  हुए पत्र सौपते मांग की है कि  वाराणसी  से चलकर अयोध्या के रास्ते नई दिल्ली  को जाने वाली बन्दे भारत सुपर फास्ट ट्रेन को  जौनपुर जंक्शन  रेलवे स्टेशन पर ठहराव के  साथ ही साथ  गाजीपुर जौनपुर के रास्ते नई दिल्ली (आनन्द विहार ) को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव  जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग  का पत्र केन्द्रीय रेल मन्त्री अश्वनी वैष्णव जी  को सौपते हुए मांग  की है।इसकी जानकारी देते हुए  सासंद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि इन ट्रेनो के ठहराव से जनपद वासियो को नई दिल्ली की  यात्रा मे बहुत सविधा होगी ।

Related

जौनपुर 5667580729837816558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item