दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_88.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित चोरसंड गांव के पास दो बाइक सवार की आमने-सामने हुई टक्कर में जिसमे 3 घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार सखैला गांव के मदन कुमार (40) विनोद कुमार (38) तथा दूसरी बाइक पर कुरेथू गांव निवासी सुजीत (23) घायल हो गये। इस दुर्घटना में मदन कुमार व विनोद का पैर टूट गया है। उनकी हालत गंभीर देख सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सुजीत का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया था।