दबंगो ने मनरेगा मजदूर को पीटा,वीडियो वायरल
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_876.html
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्षिणपट्टी गांव की घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्षिणपट्टी गांव में बुधवार शाम करीब 4 बजे दबंगों ने शौचालय निर्माण कार्य कर रहे एक मनरेगा मजदूर को पीट कर घायल कर दिया।जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर प्रसारित हो रहा है।दक्षिणपट्टी गांव के निवासी कृपाशंकर यादव (47 ) मनरेगा में मजदूरी करता है रोज की तरह बुधवार को वह गांव के ही निवासी सभाराज कुमार के घर बन रहे शौचालय शोखता के निर्माण कार्य में मजदूर करने पहुंचा था।इस दौरान करीब शाम करीब चार बजे जब वह ईट लेकर जा रहा था तो गांव के दबंग किस्म कुछ लोगो ने मौके पर पहुंचकर कृपाशंकर से भी बात कर लिया। इस दौरान जब वह विरोध किया तो दबंगों ने लात घूसे
ईट डंडे से कृपाशंकर को पीटना शुरू कर दिया।