रंगोत्सव का पर्व होली आपसी सद्भाव का प्रतीक: डॉ अब्दुल कादिर
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_865.html
जफराबाद।श्री दया नारायण लीला समिति कबूलपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को देर शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समिति के व्यास जगन्नाथ सिंह चौहान की अगुवाई में सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक चैता, बेलवरिया, उलेरा, फागुनी गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध होली गीत होली खेलैं अवध में रघुबीरा पर रामलीला के कलाकारों ने राम- लक्ष्मण, भरत- शत्रुघ्न के वेश में भव्य रंगमंच पर आकर होली खेलने का जीवंत अभिनय किया तो लोग अभिभूत हो उठे। बीच बीच में अबीर-गुलाल व फूलों की होली माहौल को होलियाना बनाती रही। समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि रंगोत्सव होली आपसी सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने समृद्ध भारतीय संस्कृति को दुनिया में मिसाल बताते हुए कहा कि इसीलिए कहा जाता है कि सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। विशिष्ट अतिथि एआरएम रोडवेज ममता दूबे, परिवहन कार्यालय के आरआई अशोक श्रीवास्तव, पत्रकार आरपी सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव ने भी समारोह के आयोजन को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए होली की बधाई दी। समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने स्वागत व कार्यक्रम संयोजक अंकित श्रीवास्तव ने संचालन किया।महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर उमेश मिश्र उपाध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव, प्रबंधक अखिलेश सिंह, संजय यादव, बबलू प्रधान, विनय श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, रोमी श्रीवास्तव, डा. विनय, भूपेश श्रीवास्तव, उमानाथ यादव, सूरज श्रीवास्तव, डा. आरएस नागर, तारा चौहान, सुजीत चौहान, राम आसरे मिश्रा, मिताई जायसवाल, लोकनाथ प्रजापति, सोनू यादव, मुन्ना गुप्ता, दीपक चौहान, प्रीतम, मोनू, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।