जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के तीन बच्चों ने मारी बाजी

 

जौनपुर। विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित Inspire Award की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, जौनपुर के तीन प्रतिभाशाली छात्र—कक्षा IX की शंभवी सिंह और श्रेयांश अग्रहारी तथा कक्षा X की अन्नू यादव—का चयन हुआ है। इनके अदम्य उत्साह, नवाचार और विज्ञान के प्रति जुनून ने सभी का ध्यान खींचा है और इनके उज्ज्वल भविष्य की आशा को और भी प्रबल कर दिया है।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने कहा, "हमारे छात्र और स्टाफ ने इस सफलता के जरिए साबित कर दिया है कि मेहनत और रचनात्मकता से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।" स्कूल निदेशक अरविंद सिंह और विख्यात सिंह ने भी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, "यह सफलता हमारे पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की आशा करते हैं।

इस उपलब्धि से माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, जौनपुर का नाम और भी ऊँचा हुआ है।

Related

JAUNPUR 8435730329877733324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item