गुड्डु के हत्या के आरोप में चहेटु गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_855.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस टीम ने गुड्डू हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल बरामद भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन मे थाना बदलापुर की पुलिस टीम ने गुड्डू गौतम पुत्र मटरू निवासी अहिरौली थाना बदलापुर जनपद की हत्या में सम्मिलित अभियुक्त 1. चहेटु उर्फ राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी अहिरौली थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 38 वर्ष को आज समय करीब 10.35 बजे घर (ग्राम अहिरौली ) से गिरफ्तार किया गया ।