डीएम ने चेक किया परीक्षा सेंटर
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_85.html
जौनपुर। जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा-2025 की आज की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज सिकरारा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी लेते हुए नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सी.सी.टी.वी. कैमरा कक्ष और परीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के सुचारु और नकलविहीन रूप से संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।