जौनपुर की बेटी छत्तीसगढ़ में बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध ज़िला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी जिन्होंने समूचे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।

मुंगराबादशाहपुर नगर के मुहल्ला नई बाजार निवासी आकांक्षा जायसवाल के पिता विजेन्द्र जायसवाल नगर में मिठाई के बड़े कारोबारी हैं। साहबगंज मुहल्ले के सिनेमा गली में उनकी मिठाई की बड़ी और प्रसिद्ध दुकान है। उनका विवाह 2010 में छत्तीसगढ़ निवासी अमित उर्फ गोलू जायसवाल से हुई थी। अमित छत्तीसगढ़ में ठेकेदार हैं। पंचायत चुनाव में आकांक्षा ने हाथ आजमाया और पहले प्रयास में ही वह जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष की डुगडुगी बजी तो आकांक्षा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आकांक्षा भाजपा से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गयीं। उनके निर्वाचन की घोषणा होते ही मायके मुंगराबादशाहपुर में जमकर पटाखे फोड़े गये और मिठाइयां बांटी गयी।मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य, सभासद सौरभ जायसवाल, सूर्य लाल जायसवाल, विहिप नगर अध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल समेत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने बधाई दिया।

Related

जौनपुर 3601212750312969150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item