पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अंतराष्ट्रीय चोर, एक है नेपाल का सज़ा याफ्त

 पुलिस ने तीन अंतराष्ट्रीय चोर, मोबाइल व चोरी के उपकरण से किया गिरफ्तार 

सीसी फ़ुटेज से शिनाख़्त होने के बाद अभियुक्तों तक पहुँचने के लिए पुलिस ने दो टीमें किया था  गठित 

रिपोर्ट- यूसुफ खान

जौनपुर। शहर कोतवाली के ओलन्दगंज में 11 मार्च को बहुचर्चित मोबाइल शॉप की शटर  काटकर लाखो की चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। बुधवार की रात्रि पुलिस टीम ने रसूलाबाद भण्डारी रोड से तीन अभियुक्तों को 15 मोबाइल के साथ तेज़ धार उपकरण को भी बरामद किया है । वे दिल्ली, बिहार, हरियाणा, यूपी समेत नेपाल में घड़ी और मोबाईल की दुकानों को निशाना बनाते थे । पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अपराधी की नेपाल में चार साल की सज़ा भी हो चुकी है । पुलिस ने सभी आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया । 


 ओलन्दगंज स्तिथ रवि कम्युनिकेशन मोबाईल शॉप का शटर काटकर 46 मोबाईल जिसकी क़ीमत 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य चोरी के प्रकरण को 

खुलासा करते हुए एएसपी आयूष श्रीवास्तव बताया कि मुखबिर के सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से पहले ही कर ली गई थी । दो टीमें बनाकर एक बिहार और यूपी में लगाई गई थी ।


पूछताछ में अपना नाम अजय कुशवाहा उर्फ़ संजय पुत्र कपिलदेव महतो निवासी कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार । अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर निवासी महुआई थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चम्पारण तथा मो अमानुल्लाह पुत्र मो हुसैन निवासी दर्जी मुहल्ला, वार्ड घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण बिहार बताया । 

ये अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तलाशी में इनके पास उक्त दुकान से चोरी किये गए अलग-अलग कम्पनी के 15 एंड्रॉइड मोबाइल, लोहे का कटर, पेचकस तथा एक बैग बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक बरामद हुए मोबाइल की क़ीमत लगभग दो लाख की बताई जाती है । तीनों पर हरियाणा, यूपी और बिहार में कई संगीन मामले दर्ज है ।जिसमे अजय कुशवाहा को चार साल की नेपाल में सजा हो चुकी है । 

एएसपी सिटी ने कहा कि पांच अभियुक्त घटना में संलिप्त थे, शेष आरोपितों जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र शहर कोतवाली , उ0 नि0 सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, उ0 नि0 रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी  राजकालेज, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंहअमित कुमार सिंह, विनय  सिंह, विजय प्रकाश  समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे । 

चोरी के माल को नेपाल में बेचते थे बदमाश

जौनपुर, नेपाल केबॉर्डर से सटे पूर्वी चम्पारण बिहार के ये तीनों अभियुक्त गैंग बनाकर नई खुलने वाली मोबाइल शॉप और घड़ी की दुकानों की घटना का अंजाम देने से पूर्व ये रेकी करते थे । बाद में आधुनकि ब्लड उपकरण से शटर तोड़कर सामान को उड़ा देते थे । हालांकि दुकान स्वामी के अनुसार हमारे प्रतिष्ठान से क़रीब आठ लाख की मोबाइल उड़ाए थे । जबकि पुलिस 6 लाख की कीमत का सामान चोरी मान रही है । अंतराष्ट्रीय चोर गिरोह ये बदमाश नेपाल पहुँचकर सामान को बेच देते थे । 

Related

JAUNPUR 1732426868858245357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item