श्रीनारायण तिवारी को मिला 'धर्म शिरोमणि सम्मान'

जौनपुर। जनपद के खुटहन क्षेत्र के मूल निवासी एवं दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी को प्रतिष्ठित 'धर्म शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन राघवेन्द्र सेवा मंच के 26वें वार्षिक समारोह के अन्तर्गत मुम्बई से सटे नालासोपारा में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। श्रीनारायण तिवारी ने अपनी सशक्त लेखनी और निर्भीक पत्रकारिता के बल पर समाज में सत्य और न्याय की मशाल जलाये रखी है। श्रीनारायण तिवारी ने अपनी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया है। उनके इसी प्रभावशाली योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। बता दें कि श्री तिवारी कई प्रमुख समाचार—पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीनारायण तिवारी पत्रकारिता जगत के उन चुनिंदा लोगों में हैं जिन्होंने हमेशा सत्य के पक्ष में खड़े होकर निर्भीक पत्रकारिता की है। अपनी कलम के माध्यम से उन्होंने न केवल समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाया, बल्कि प्रशासन और व्यवस्था को भी जनता के प्रति जवाबदेह बनाया है। उनकी निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही है। भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने कहा कि आज के समय में जब पत्रकारिता कई बार प्रलोभनों और दबावों में आ जाती है। ऐसे में श्रीनारायण तिवारी जैसे संपादकों की जरूरत है, जो निडर होकर सत्य को सामने लाते हैं। राघवेन्द्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र ने भी श्रीनारायण तिवारी की पत्रकारिता की सराहना की। सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी (बब्लू), गायिका ममता उपाध्याय की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे, भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी, शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे, शिवसेना के मुंबई प्रमुख जयप्रकाश सिंह, उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 4440629062184233778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item