रमज़ान में रोज़ा रखने का सिलसिला जारी पढ़ी गयी नमाज़े
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_80.html
जौनपुर : बुधवार को माहे रमजान की चौथी तारीख को मस्जिदों में नमाजियो ने पहुंचकर मगरिब की नमाज बा- जमात अदा किया और रोज़ेदारों ने इफ्तार किया। वहीँ सुन्नी समुदाय के लोगो ने भी नमाज़ से पहले अपना रोज़ा खोला और रात्रि में तरावीह की विशेष नमाज़ भी अदा किया।
घरों में महिलाओं ने भी इबादत के साथ कुरआन की तिलावत का सिलसिला जारी रखा।लोगो ने नमाज और कुरान शरीफ पढ़कर अपने परिवार, मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। महिलाओं को खास तौर पर रोज़ेदारों के लिए इफ्तार बनाने का भी इंतजाम करना होता है ऐसे में सभी घर के सदस्य मिलकर शाम से ही इफ्तार बनाने मेंजुट जाते हैं ।बाजारों में खरीदारी करने वालों की काफी चहल-पहल दिखाई पड़ रही थी।कई परिवार के छोटे बच्चों ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा, रोजा रखने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।