बाबा बान दईत का मंदिर सुदूर के जनपदों के लिए आस्था का केंद्र: डॉ. सूर्यभान यादव

 भंडारे में पाच हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

  वेदी पूजन, हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण आयोजन 

जौनपुर।  पटैला बाजार के निकट धिरौली नानकर गांव में 80 कोस के क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा के केंद्र बाबा बान दईत के मंदिर में रविवार को प्रातः वेदी पूजन व हवन पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें देर रात तक लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये। 

वरिष्ठ दंत चिकित्सक व सपा नेता डा. सूर्यभान यादव ने बताया कि बाबा बान दईत का मंदिर केवल क्षेत्र वासियों के लिए ही नहीं बल्कि सुदूर के कई जनपदों के लिए आस्था, श्रद्धा व भक्ति का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर की अपने आप में एक अलग धार्मिक और भौगोलिक विशेषता है। बताया कि उत्तर- दक्षिण और पूरब- पश्चिम दिशा से इस मंदिर की दूरी 108 किमी है। इतना ही नहीं अयोध्या, प्रयागराज और काशी से भी इस मंदिर की दूरी भी करीब 108 किमी है। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से नव विवाहित युगल वर - वधु यहां सिंदूर चढ़ाने के लिए आते हैं। लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर भी यहां आते हैं, जिनके अरमान पूरे होते हैं। इस अवसर पर लकी यादव विधायक मल्हनी, प्रो. राकेश कुमार यादव समन्वयक,  लालचंद यादव लाले,दीपचन्द राम, महेंद्र प्रताप यादव (नेपाल), डॉ. शिवजीत यादव प्रदेश उपाध्यक्ष , जितेंद्र यादव , राकेश यादव प्रदेश प्रवक्ता सपा, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह ,  राजन यादव,  टिंकू यादव, अखण्ड  प्रताप यादव , लवकुश मौर्या, मनोज यादव, मदन यादव  मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8125670432657103593

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item