निपुण आंकलन में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्षुओ द्वारा  प्रथम चरण दिसंबर 2024 में 1245 विद्यालयों एवं द्वितीय चरण फरवरी 2025 में 716 विद्यालयों (कुल-1961) मे अध्यनरत कक्षा 01 व 02 के बच्चों का आंकलन कराया गया,जिसमें कुल 1757 विद्यालय निपुण हुए हैं, जो 89.65% रहा। यह प्रदेश में प्रथम स्थान रहा है। जनपद प्रयागराज में 1431, सीतापुर में 1313, हरदोई में 1311, गाजीपुर में 1101, कुशीनगर में 1088, बाराबंकी में 1001, फतेहपुर में 990, उन्नाव में 953, सोनभद्र में 934 विद्यालय निपुण हुए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के डायट की पूरी टीम, डीसी ट्रेनिंग समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एस आर जी, ए आर पी, शिक्षण संकुल,अध्यापकगण, शिक्षामित्रगण को ढेर सारी बधाई दी है।

Related

जौनपुर 502432650843235185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item