शीतला चौकियां धाम: शीतला अष्टमी पर भक्तों ने किया मां का दर्शन—पूजन
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_775.html
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शनिवार की सुबह चैत्र मास की शीतला अष्टमी तिथि के दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने मां शीतला मातारानी जी का दर्शन पूजन किया। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। हवन पूजन मातारानी जी के जय जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। मन्दिर के बाहर भक्तों की लम्बी कतार मातारानी जी के दर्शन पूजन करने के लिये दोपहर तक लगी रही। महिलाओं ने हलुवा पूडी रोट, माला फूल प्रसाद चढ़ाकर हल्दी लेपन कर मातारानी जी का बसीऔरा दर्शन पूजन किया। मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में भी महिलाओं ने पूजन किया। मन्दिर को आकर्षण फूलों झालर लाइट से सजाया गया है। मातारानी जी के दर्शन पूजन करने के पश्चात काल भैरवनाथ मन्दिर काली माता मन्दिर में भी भक्तों ने दर्शन पूजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द यादव समेत सहयोगी पुलिस दल कतार में खड़े होकर भक्तों को दर्शन पूजन कराते हुए नजर आए।