ट्रक के धक्के से लेखपाल घायल, बाइक छतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_77.html
जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के जगदीशपुर के पास जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रात्रि में ढाबे पर खाना खाने जा रहे लेखपाल की मोटर बाईक में ट्रक ड्राईवर ने धक्का मार दिया। जिससे लेखपाल और उनका साथी बुलेट लेकर नीचे गिर गये और चूटहिल हो गये।
वाराणसी जिले के दौलतपुर थाना क्षेत्र के निवासी विजय प्रकाश मिश्रा जो कि सदर तहसील में बतौर लेखपाल नियुक्त हैं ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की रात्रि वे अपने साथी सुधीर कुमार गिरि व साथी लेखपाल रिजवान अहमद के साथ बाइक से रामबली ढाबे पर खाना खाने के लिये आ रहे थे। जगदीश पुर रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक डाइवर द्वारा उनकी बुलेट में धक्का मार दिया जिससे बुलेट क्षतिग्रस्त हो गयी और वे घायल हो गये। ट्रक ड्राइवर मौका देखकर निकल गया । विजय प्रकाश मिश्र ने उक्त ट्रक की संख्या नोट कर जफराबाद थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।