जौनपुर के युवक की ईरान में मौत,सदमे में पूरा गॉव, नही जले चूल्हे

पिता ने मृत युवक के शव को जनप्रतिनिधियों एवं विदेश मंत्रालय से यथाशीघ्र गॉव ले आने की लगायी गुहार

खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र के तिलवारी गॉव के एक युवक की खाड़ी देश ईरान में पानी के जहाज पर क्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी। मनहूस खबर सुन स्वजनों समेत पूरा गॉव सदमा छा गया। मृत युवक मर्चेंट नेवी के जहाज पर बतौर टेक्नीशियन तैनात था। इसी हादसे में प्रतापगढ़ के एक इंजीनियर की भी मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक कोमा में चला गया जो जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।


गॉव निवासी संदीप सिंह का बाईस वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रपौत्र स्व राजपति सिंह गत फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज  पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। बताते है कि गत 27 मार्च की शाम को क्रेन से सामान उतरते समय क्रेन की लोहे की कपलिंग टूट गयी।जिस कारण डेक पर खड़े तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही युवक शिवेंद्र तथा साथ मे खड़े  प्रतापगढ़ जिले के एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीसरा युवक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था।जिसे समय काल ने बुझा दिया है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। माँ रेनू सिंह के करुण क्रंदन सुन शोक संवेदना जताने पहुचने वालों की आंखे बरबस ही छलक जा रही है। युवक की असामयिक मौत ने पूरे गॉव को सदमे में डुबो दिया है।  किसी के घर चूल्हा नही जला।  रोते बिलखते पिता संदीप सिंह ने जनप्रतिनिधियों तथा विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है कि अतिशीघ्र बेटे का शव घर लाया जाये। जिससे अंतिम क्रिया कर्म किया जा सके। खाड़ी देश ईरान में ईद की वजह से वहां के कार्यालय में अवकाश चल रहा है। जिस वजह से शव भारत मे डिपोर्ट होने में देरी हो रही है।

Related

डाक्टर 5844565875268698605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item