युवक ने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर लगायी आग, हुई मौत

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया (टिकुरिया) गांव में बन्द कमरे में युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग ली। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विद्या सागर उपाध्याय (42) बन्द कमरे में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। कमरे से धुंआ निकलता देख परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर गये तो देखा कि 90 फीसदी उसका शरीर जल चुका था। परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला गये जहां चिकित्सकों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि परिजन इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराये जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। मृतक के विषय में स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक अत्यधिक शराब पीने का आदी था तथा शराब पीकर आये दिन परिवार में विवाद करता था। मृतक दो बच्चों का पिता है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

Related

जौनपुर 8038662165078835823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item