डा. यदुवंशी ने रासेयो कार्यक्रम के चौथे दिन का किया शुभारम्भ


जौनपुर। नगर के ईशापुर में स्थित रमानाथ महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ ब्रजेश यदुवंशी पूर्व नोडल अधिकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन के साथ किया। वहीं स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।

स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये डा. यदुवंशी ने कहा कि समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस तरह की राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से छात्रों के बहुमुखीय व्यक्तित्व का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है "मैं नहीं, बल्कि आप" यह सिद्धांत इस बात पर जोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है यह लोकतांत्रिक जीवन का सार है। महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राज यादव ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डाली मौर्या ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रेनू गुप्ता, अजय मौर्य, सर्वेश मौर्य, पवन मौर्य, शंकर बक्श सिंह, डॉ धनंजय सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय, दीक्षा मौर्या, श्वेता मौर्या, साक्षी, अंशिका, साधना, मुस्कान, आराधना, चंद्रेश, आशुतोष, शिवम सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे।

Related

जौनपुर 7197788267922877428

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item