रविवार को होगा कायस्थ समाज का समागम
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_712.html
जौनपुर। कायस्थ समाज के होली मिलन समारोह, शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च रविवार शाम को सिद्धार्थ उपवन में आयोजित किया गया है। जिसमें वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का आगमन शाम को हो रहा है। विधायक के जौनपुर आगमन पर कायस्थ समाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। उसके बाद विधायक डाक बंगले पर लोगो से मुलाकात करने के बाद सिद्धार्थ उपवन में कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त रात्रि में वाराणसी प्रस्थान करेंगे।
वही विश्व कायस्थ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कायस्थ पाठशाला प्रयागराज के पी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे है।
डॉ सुशील सिन्हा के साथ विश्व कायस्थ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव लखनऊ, उपाध्यक्ष प्रशासन कायस्थ पाठशाला प्रयागराज सुधांशु श्रीवास्तव, के पी ट्रस्ट के सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव, के पी ट्रस्ट मेंबर सुमित श्रीवास्तव ,के पी ट्रस्ट मेंबर श्वेता श्रीवास्तव का भी आगमन हो रहा हैं। उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने दिया है।