छह मार्च को दो बजे दिन खुलेगी शराब के दुकानों की ई-लाटरी
जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० आबकारी विभाग, जौनपुर की समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर ई-लाटरी प्रक्रिया द्वारा 06 मार्च 2025 को अपरान्ह 02.00 बजे से 03ः45 बजे तक प्रेक्षागृह (आडिटोरियम) कलेक्ट्रेट जौनपुर में सम्पन्न कराया जायेगा। ई-लाटरी प्रक्रिया अपरान्ह 2ः00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी।
अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपरान्ह् 1ः00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति प्रेक्षागृह के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल यही व्यक्ति/आवेदक गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे जिनके पास ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप होगी। वे आवेदक जो अन्य जनपद में लाटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने के कारण नहीं आ सकेंगें वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को फोटोयुक्त अधिकृत प्रमाण पत्र (अथारिटी लेटर) तथा आने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ प्रेक्षागृह में भेज सकते है। अर्ह-अनहें आवदकों की दुकानवार सूची ई-लाटरी पोर्टल पर मार्क करते हुए डाउनलोड कर तैयार की गयी है, जिसे ई-लाटरी के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय तथा प्रेक्षागृह (आडिटोरियम) कलेक्ट्रेट जौनपुर पर चस्पा किया जायेगा। इस सूची को पी डी एफ फाईल बनाकर वाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया जायेगा, जिससे आवेदक यह सुनिश्चित कर सके की उनका नाम ई-लाटरी हेतु दुकानवार आवेदकों की सूची में सम्मिलित है। इस सूची को जनपद के एन०आई०सी पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।