जौनपुर यातायात विभाग परिवहन बसों से जाम छुड़ाने में हलाकान
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_70.html
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे पर परिवहन निगम के वाहनों से लगातार जाम लगा रहता है जिससे यातायात में आम जनमानस हलकान होते है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं यातायात विभाग द्वारा एआरएम जौनपुर से की गयी कि रोडवेज से बसों को एक दो की संख्या में छोड़ी जाय जो जेसीज चौराहे से पहले तक ही अपने रूट की सवारी ले और चौराहे पर जाम न लगाते हुये आगे बढ़ती रहे। इससे जाम नहीं लगे और यातायात प्रभावित न हो परन्तु जौनपुर रोडवेज और उनके चालक परिचालकों पर कोई असर नहीं। इसके चलते आगे से यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये रोडवेज बस के चालक मिले तो उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। जाम को हटाने और यातायात प्रभावित होने पर सतीश सिंह निरीक्षक लाइन बाजार मय फोर्स और यातायात निरीक्षक सुनील तिवारी मय फोर्स लगे रहे।