बसपा जिला महासचिव का हुआ स्वागत
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_694.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सेना के प्रमुख संचालक डा0 अजय शर्मा केटीएस के आवास पर एक बैठक आहूत किया गया जिसमें डा0 अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर विचारधारा से प्रेरित,बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर कार्यकर्ता,कर्पूरी ठाकुर सेना के कर्मयोगी जिलाध्यक्ष डा0 अनिल शर्मा को बहुजन समाज पार्टी जौनपुर इकाई का एक बार पुनः जिला महासचिव बनाए जाने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।उक्त अवसर पर डा0 अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक/राजनीतिक जीवन संघर्षों पर बृहद चर्चा हुआ।बैठक में उपस्थित लोगों ने डा0 अनिल शर्मा को जिला महासचिव बनाए जाने के लिए बसपा प्रमुख को धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में राम लखन शर्मा,लक्षनधारी प्रधान,पन्ना लाल सविता,शिव शंकर शर्मा,विवेक विश्वकर्मा,विकास शर्मा,विनोद सोनी,डा0 अजय शर्मा, डा0 एस0 पी0 नन्द,डा0 बीना,एम0 डी0 शर्मा एडावो0,दीक्षा शर्मा,अंजली शर्मा,आकांक्षा शर्मा,विजय शर्मा,डा0 चंद्रशेखर शर्मा प्रमुखता से उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता डा0 अजय शर्मा केटीएस और संचालन कर्पूरी ठाकुर सेना के कर्मठ एवं संघर्षशील जिला महा सचिव अमर नाथ शर्मा एडावो0 ने किया।