होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौल

जौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारों ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सुरक्षा, एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस संबंध में पत्रकार प्रेस क्लब (PPC) के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इसके बाद होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें पुलिस और पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने कहा, "होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह आपसी सौहार्द, मेल-मिलाप और दुश्मनों को भी गले लगाने का संदेश देता है।" उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और समाज में सामूहिक एकता एवं समरसता का संदेश फैलाता है।
विशिष्ट अतिथि एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा, "होली का दिन आपसी भेदभाव मिटाकर प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।" उन्होंने पत्रकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाने का संकल्प है।

इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने चयनित पत्रकारों को मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा ने की, जबकि संचालन अब्दुल हक अंसारी ने किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीआई सुशील कुमार मिश्रा,पकंज भूषण मिश्रा, रामजी जायसवाल,दीपक मिश्रा, मो.अब्बास,विवेक सिंह,अजीत सिंह,अरविन्द पटेल,कृपाशंकर यादव,उमेश मिश्रा,नवनीत यादव, नीरज सिंह,गुलजार अली,राजकुमार,चंद्रशेखर,शिव विश्वकर्मा,कमलेश यादव,पवन गुप्ता,संजय यादव, अंकित श्रीवास्तव,शुभांशु जायसवाल,जावेद,काजू सिंह,आलोक सिंह, अभिषेक पांडे,संजय शर्मा,सुधीर उपाध्याय,अरुण मिश्रा,पृथ्वीराज,प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार यादव,अनुपम कुमार मौर्य,संजीव कुमार मिश्रा, अभिषेक पांडे,संजय शर्मा,आशुतोष मिश्रा,राधा रमन अग्रहरि, विवेक चौरसिया,डॉ विजय बहादुर,सुनील सिंह,वीरेंद्र सिंह,राजेश पाल,राजेंद्र प्रसाद यादव,लोकनाथ यादव , विनय श्रीवास्तव, आलोक सिंह,अरविंद यादव,डॉ अमित कुमार पाण्डेय लालचंद निषाद, विजेंद्र दुबे,सुशील दुबे, पवन दुबे,सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। 
समारोह के दौरान पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और प्रेम, सौहार्द व आपसी मेलजोल के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।

Related

जौनपुर 4431953476540215461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item