गेंदा की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहा जनपद का प्रगतिशील कृषक
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_659.html
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने बताया कि प्रगतिशील कृषक सद्दाम हुसैन निवासी ग्राम भकड़ी विकास खंड बक्शा का कहना है कि परम्परागत खेती से हटकर कुछ अलग करने हेतु गेंदा की खेती एक अच्छा विकल्प है जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है और अपनी आय दुगनी किया जा सकता है। वर्ष में 3 बार गेंदा की खेती की जा सकती है। गेंदा की फूलों की मांग निरंतर बढ़ रही है जिससे किसानों की आय एवं उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने हेतु सरकार जोर दे रही है।बता दें कि प्रगतिशील कृषक सद्दाम हुसैन द्वारा लगभग 1.2 हे0 में गेंदा की खेती की गयी है जिसकी सिचाई स्प्रिंकलर पद्धति द्वारा कर रहे है जिससे सिचाई पर कम खर्च आता है और पानी की बचत भी होती है। फसल भी हरी भरी एवं स्वस्थ रहती है जिससे गेंदा के फूलों का उत्पाद भी दुगना होता है और फूलों की माला बनाकर मंडी में बेचा जाता है जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है। इससे किसान को सालाना कम से कम 2 लाख से 4.5 लाख रु का मुनाफा होता है जो अन्य कृषकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। इनका कहना है कि उद्यान विभाग से स्प्रिंकलर का लाभ मिलने से गेंदा की खेती से अच्छा उत्पादन हुआ है जिससे पहले से अधिक लाभ मिला है।