मस्जिद—ए—अबू अय्यूब अंसारी में मुकम्मल हुआ कुरआन
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_651.html
जौनपुर। नगर के मुफ्ती मोहल्ला स्थित मस्जिद—ए—अबू अय्यूब अंसारी में 26वीं शब को हाफ़िज़ मुज़म्मिल ने तरावीह की नमाज़ में पूरा क़ुरआन मुकम्मल सुनाया। इस मौके पर नमाज़ में शामिल लोगों ने हाफ़िज़ मुज़म्मिल की गुलपोशी की और उनसे मुसाफा किया। मोहम्मद दानिश अंसारी ने नाते नबी पढ़ी जिसके बाद हाफ़िज़ मुज़म्मिल ने दुआ कराई। उन्होंने देश में अमन-चैन, आपसी मोहब्बत और भाईचारे की दुआ की। साथ ही बीमारों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुये रमज़ान की बरकतें सभी को नसीब हों, इसकी प्रार्थना किया। इस अवसर पर अल्हाज मास्टर, तुफैल अंसारी, मोहम्मद अजमल, हाफ़िज़ साकिब, जावेद अंसारी, अक़दस अंसारी, हाफ़िज़ वामिक, नफीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, अर्शी आदिल, मोहम्मद हस्सान, नसीम अहमद, मोहम्मद ज़ोहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।