रेलवे लाइन के किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक घायल अवस्था में मिला, जिसको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया तो चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र बलभद्रपुर रेलवे लाइन के पास सोमवार को तड़के भोर में चौकीपुर गांव का राहुल यादव (30) घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर चौकियां धाम चौकी के चौकी इंचार्ज इश चंद यादव पहुच गए। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया जहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। युवक के सर में काफी गंभीर चोट लगा हुआ था।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।