चार पुलिस कर्मी हुए रिटायर्ड, एसपी ने दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_594.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त होने वाले 4 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी ।
31 मार्च को जनपद जौनपुर से अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर कुल 04 पुलिसकर्मी उ0नि0 अनिल कुमार दुबे,.उ0नि0 रेडियो धीरज कुमार राय, चालक रविन्द्र नाथ सिंह और अनुचर गोरख प्रसाद मौर्या सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस अवसर पर आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।