जौनपुर की आवाम ने देश को भेजा एक अच्छा पैगाम
जौनपुर। "चलो एक ऐसा नगर बसाये जिस नगरी में मुस्लिम होली और हिन्दू ईद मनाये, चलों एक ऐसा नगर बसाये" किसी कवि की यह लाइने शिराज ए हिन्द की सरजमी पर सटिक बैठती है या यह भी कह सकते है यह गीत इस नगर के लिए ही लिखी गयी है। होली पर्व पर जिले की जनता ने एक बार फिर गंगा- जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किया। होलियारों की टोली फाग गीतों पर नाचते थिरकते,रंग ,अबीर गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ रही थी वही मुस्लिम समुदाय के लोग टोलियों पर फूलों की बारिश करके होली की बधाईयां देते नजर आये। मुस्लिम बाहुल्य इलाके की यह खूब सूरत तस्वीर आज पूरे दिन सोशल मीडिया प्लेट फॉम पर टेªण्ड करती रही है।
इस बार होली और जुमा की नमाज एक दिन पड़ने के कारण पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। शासन प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए कई दिनों से दोनो समुदाय के लोगों के साथ बैठक करने समेत सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर रखा था। वही जौनपुर में एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर पूरे देश को एक अच्छा पैगाम भेजने का काम किया। शुक्रवार की सुबह से हिन्दुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाईयां देने लेने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। होलियारों की टोलियां होली के गीतों पर नाचते थिरकते , अबीर गुलाल लगाते हुए इस मोहल्ले से उस मोहल्ले में जाते दिखाई पड़े।
एक टोली में शामिल संजीव यादव एडवोकेट,संजय जाडवानी,नवीन सिंह बसगोती,पवन दुबे,दीपक जावा,विशाल खत्री,मनोज मौर्या,आशीष बोस,पिं्रस सेठ, नरेश सीकरी, मनीष जाम, समेत दर्जनों लोग कोतवाली चौराहे से मुस्लिम बाहुल्य इलाका मखदूमशाढ़न, शेख मोहामिद, हमाम दरवाजा होते हुए कई मोहल्ले में भ्रमण करके होली पर्व को धूमधाम से मनाया। रंग अबीर उड़ाते हुए यह टोली जब शेख मोहामिद मोहल्ले में पहुंची तो वहां पर मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरशद कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिमों ने टोली में शामिल सदस्यों पर फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत करते हुए सभी होली की बधाईयां दी। यह खूब सूरत तस्वीर पूरे दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रही है।