विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन हेतु सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी 2004 में चयनित शिक्षकों ने शनिवार को राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी को उनके निज आवास पर मिलकर पुरानी पेंशन हेतु ज्ञापन सौंपा। सांसद से यह मामला राज्य सभा में उठाने का आग्रह भी शिक्षकों ने किया जिस पर सांसद ने सकारात्मक आश्वासन दिया। एसोशिएशन के जिला मंत्री संजय मिश्र ने सांसद को प्रशिक्षण और नियुक्ति के तकनीकी पक्ष को मौखिक रूप से अवगत कराया।
गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों में ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 28/03/2005 से पूर्व जारी विज्ञापनों पर हुई है उन्हें पुरानी पेंशन प्रदान की जाने की प्रक्रिया गतिमान है। इसी क्रम में जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी विकल्प पत्र भर रखा। शिक्षक वर्ग में विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001, बीटीसी 2004, उर्दू बीटीसी 2005 तथा 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापन पर शिक्षा मित्र पद पर चयनित होकर वर्तमान में शिक्षक पद कार्यरत शिक्षकों और मृतक आश्रित शिक्षकों ने अपने अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में विकल्प पत्र जमा कर रखे हैं जिनकी सूची खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी जा चुकी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रभाकर शुक्ल, अरुण पांडेय, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय,किरन मिश्रा, रविकांत पाण्डेय, धनंजय सिंह, विजय कन्नौजिया, अनिल तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला,शेर बहादुर मौर्य राजमणि यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहीं।