अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खेल कुम्भ में खिलाड़ियों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_59.html
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ कार्यक्रम में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, आभाविप प्रांत सह मंत्री नमन श्रीवास्तव, नगर मंत्री सचिन सिंह रहे जिन्होंने ज्ञान की देवी मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सर्वप्रथम युवा साथियों का हर्ष बढ़ाते हुए भारत माता की जय के उद्घोष के साथ प्रांत सह मंत्री नमन ने अपनी बात रखी। साथ ही कहा कि खेलेगा युवा जीतेगा भारत का अर्थ सिर्फ भारत को ओलंपिक तक देखना ही नहीं है, अपितु जहां आज का युवा कूप मंडुकता की ओर बढ़ रहा है, उस विधा से बाहर निकलकर खेल के माध्यम से भारतीयता को और सामाजिकता को समझेगा तब जीतेगा भारत।
तत्पश्चात विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने अपनी बात से युवाओं का हर्ष बढ़ाते हुए कहा कि मुझे बहुत हर्ष है कि मैं आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में उपस्थित हूं। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि अभाविप पूरे देश में युवा समस्या से लेकर जागरूकता, स्वास्थ्य, पठन—पाठन एवं खेल तक में युवाओं का भविष्य सुनिश्चित कर रहा है। ऐसे संगठन की समाज को विशेष आवश्यकता है।
खेल मंत्री गिरीश यादव ने अपनी बात रखते हुए बताया कि अभाविप आज से नहीं, अपितु सन् 1949 से युवाओं के बीच कार्य करती आ रही है और जब जब समाज को जैसी आवश्यकता हुई है। अभाविप में समाज को एक अच्छी दिशा देने का कार्य किया है। मैं अपने विद्यार्थी जीवन से ही अभाविप की कार्यशैली से प्रभावित रहा हूं। खेल के बीच खेलो भारत के माध्यम से कार्य कर रही इस युवा तरुणायी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि अभावी आगे भी समाज को अच्छी दिशा देने का कार्य करेगी।
तत्पश्चात खेल कुंभ में प्रतिभाग किये खिलाड़ियों के टीम को ट्राफी एवं मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नगर मंत्री सचिन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संगठन सर्वोपरि बताते हुए कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी मंच पर बैठे ये अभाविप जैसे संगठन में ही संभव है। मैं आजीवन आभारी रहूंगा।
कार्यक्रम में अभाविप विभाग संगठन मंत्री जी की विशेष उपस्थित रही। साथ में प्रांत सहमंत्री शिवांगी कौशल, प्रांत एग्रिविजन सह संयोजक शानू सिंह, प्रांत कार्यसमिति सदस्य नमन, जिला संयोजक शिवम, प्रांत कार्यकारणी सदस्य रिया सिंह, दिव्या, शनि मौर्य, राम प्रताप समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।