कांग्रेसी नेता के निधन पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_568.html
बदलापुर (जौनपुर )। जिले के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित अवनीश पांडेय के निधन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शोक संवेदना जताई । रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष बदलापुर श्री राम जानकी मंदिर सरोखनपुर के समीप पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव द्वारा आयोजित पीडीए कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर भाग लेने बदलापुर पधारे थे ।
महिला सम्मेलन क्रार्यक्रम समापन बाद प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पुरानी बाजार बदलापुर निवासी पत्रकार आशीष पाण्डेय के पिता पंडित अवनीश पाण्डेय उम्र तकरीबन 80 वर्ष की विगत माह निधन हो जाने पर गहरा शोक प्रगट किया और मृतक आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से दुआ प्रार्थना की ।प्रेश अध्यक्ष के साथ सपा की पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव. सपा प्रवक्ता डा०लक्ष्मण सिंह यादव मछलीशहर विधायक विधायक रागिनी सोनकर मल्हनी विधायक लकी यादव जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या समेत सैकडो लोग मौजूद रहे ।