विदेशों में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_54.html
जौनपुर। उ0प्र0, सरकार ने युवाओं को विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है, जिसके क्रम में एन0एस0डी0सी0 और केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से इजरायल, जापान और जर्मनी में जनपद के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए कई पदों पर भर्ती की जायेंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से प्रदेश के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए विदेशों में होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर, और नर्सिंग के पदों पर भर्तियों होगी। जिसमें इजरायल में होमबेस्ड केयरगिवर के 5000 पद के लिए 25 से 45 वर्ष की आयुसीमा एवं एक वर्ष से अधिक का अनुभव होना अनिवार्य है, जापान में केयरगिवर और केयर टेकर के 50 पदों हेतु तीन महीनों से अधिक का अनुभव रखने वाले युवक-युवतियों की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष आवेदन कर सकेगें तथा जर्मनी में सहायक नर्स के 250 पदों हेतु आयुसीमा 24 से 20 वर्ष के एक वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त युवक-युवती पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण उपरांत आवेदन कर सकते है। जिस हेतु वेतनमान 116976 से 229925 रूपये प्रतिमाह होगा। विदेशों में रोजगार हेतु रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर से संपर्क किया जा सकता है।