प्रीति श्रीवास्तव को मिला राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार

 


जौनपुर। जनपद के कंपोजिट विद्यालय रन्नो  पर बतौर सहायक प्रभारी प्रधानाध्यापिका तैनात  श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के नवीन तकनीकी विधाओं के प्रस्तुतिकरण और सुझाव प्रस्तुत करने के लिए मिला है। प्रदेश के 52 शिक्षकों को यह पुरस्कार मिला है। इसमें जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव भी शामिल हैं।


राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव लगातार बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सुधार और आधुनिक तकनीकी से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। इनके द्वारा स्थापित स्वप्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारों ने सराहा है। राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने से पूर्व और बाद में भी कई पुरस्कार इन्हें मिल चुके हैं। अब एक बार फिर राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित होने के बाद  एस• सी• ई• आर• टी• लखनऊ में राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था जिसमें

 सभी शिक्षकों ने अपने स्तर पर किए गए बदलाव, शैक्षणिक तकनीकी क्षेत्र में अद्भुत कार्य, नवाचार  के प्रयोग तथा लर्निंग आउटकम का प्रस्तुतिकरण किया।  इस प्रतियोगिता के बाद कुल सफल 52 शिक्षकों को प्रदेश स्तरीय आईसीटी पुरस्कार से नवाजा गया और उनके प्रमाणपत्र डायट में भेजे गए तत्क्रम में आज प्राचार्य श्री विनोद शर्मा के द्वारा उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया तथा प्राचार्य ने जनपद का गौरव बढ़ाने हेतु उन्हें बधाई और शुभकामना भी दी।


 श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव को पुरस्कार मिलने पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल, प्रधानाचार्य डॉ आर एन यादव,वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ वरुण यादव, डॉ नीरजमणि, डॉ अश्विनी पांडेय,खंड शिक्षाधिकारी श्रीमती शिखा मिश्रा, जिला समन्वयक विशाल उपाध्याय, विंध्यवासिनी त्रिपाठी सहित अन्य ने बधाई दी।

Related

डाक्टर 7128501607154930626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item