शिक्षा, समाज में परिवर्तन का प्रबल माध्यम : कर्नल पुष्पेंद्र

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में "भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं आधुनिक शिक्षा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं सर सैय्यद अहमद खां के योगदान" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजित की गई। 

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह (कीर्ति चक्र) ने कहा कि "शिक्षा, समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का सबसे सशक्त माध्यम है। पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैय्यद अहमद खां ने शिक्षा को बढ़ावा देकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा की है।

स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि "पंडित मदन मोहन मालवीय और सर सैय्यद अहमद खां भारतीय शिक्षा प्रणाली के दो मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक उत्थान का माध्यम बनाया और उच्च शिक्षा के विस्तार में अतुलनीय योगदान दिया।"

आज के समय में हमें इन महापुरुषों की शिक्षा नीति से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने के लिए प्रयास किए और उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिससे आधुनिक भारत की नींव मजबूत हुई।"


विशिष्ट अतिथि नईम चौधरी (पूर्व छात्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली) ने कहा, "इन महापुरुषों के प्रयासों ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर शिक्षा को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाना चाहिए।"


राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेविका रिचा द्विवेदी ने कहा कि "राजनीतिक क्षेत्र में शिक्षित और योग्य नेताओं के चयन के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षा अनिवार्य होनी चाहिए। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी, प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरणा मिलेगी।"

संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी शाकिर रज़ा,डॉ जीवन यादव,आर.पी. सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी, आदित्य मिश्रा,अंकित यादव, प्रवीण यादव, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, तक़रीम फातिमा, फरहीन बानो अन्य उपस्थित रहे।

 राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), रोवर्स-रेंजर्स के सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। एनएसएस की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Related

जौनपुर 2537490459679331334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item