संगठन को तन—मन—धन से सहयोग करके मजबूत करने का संकल्प ले : दिवाकर सिंह
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_50.html
पेंशनर्स की बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति में विलम्ब पर भड़का आक्रोश
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां गत माह की बैठक कार्यवाही की पुष्टि की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक कार्यवाही से सदन को अवगत कराते हुये स्थानीय स्तर पर समस्याओं को रखने का सदस्यो से आह्वान किया। साथ ही दिवाकर सिंह पूर्व एडीएम ने पेंशनर्स को संगठन से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि "संघे शक्ति कलियुगे"। जब आप संगठित होंगे तभी आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। आप सब मिलकर संगठन को तन—मन—धन से सहयोग करके मजबूत करने का संकल्प लेकर संगठन को सुदृढ़ करें।
कुछ वक्ताओं ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति में विलम्ब की स्थिति कुछ कार्यालयाध्यक्षों द्वारा उत्पन्न करने की स्थिति सदन में रखा जिस पर ऐसे साथियों से लिखकर देने को कहा गया जिससे सम्बन्धित अधिकारी से संगठनात्मक कार्यवाही करके समस्या का समाधान कराया जा सके। बैठक में संगठन का जनपदीय अधिवेशन आगामी 15 अप्रैल को कराने का प्रस्ताव अध्यक्ष ने प्रस्तावित किया गया जिसे सदन ने सर्वसम्मत से अनुमोदित कर दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राकेश श्रीवास्तव संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, पेंशनर्स वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्र, प्रमोद तिवारी, अजय सिंह, वीवी सिंह, शेषनाथ सिंह, गोरखनाथ माली, कृपाशंकर उपाध्याय, कंचन सिंह, केके तिवारी, अशोक मौर्य, बीडी सिंह, राजपति विश्वकर्मा, नन्दलाल सरोज, भारत यादव, ओम प्रकाश सिंह, सूबेदार यादव, राम सूरत यादव, दशरथ राम आदि ने सरकार से पेंशन राशिकरण की कटौती दस वर्ष करने, पेंशनर्स की पेंशन में क्रमश: 65 वर्ष पर पांच, 70 वर्ष पर दस एवं 75 वर्ष पर पन्द्रह प्रतिशत करने, अठ्ठारह माह के बकाया डीआर का भुगतान करने की सरकार से मांग करते हुये हर संघर्ष में सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। बैठक का संचालन राम अवध लाल ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राकेश श्रीवास्तव संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, पेंशनर्स वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्र, प्रमोद तिवारी, अजय सिंह, वीवी सिंह, शेषनाथ सिंह, गोरखनाथ माली, कृपाशंकर उपाध्याय, कंचन सिंह, केके तिवारी, अशोक मौर्य, बीडी सिंह, राजपति विश्वकर्मा, नन्दलाल सरोज, भारत यादव, ओम प्रकाश सिंह, सूबेदार यादव, राम सूरत यादव, दशरथ राम आदि ने सरकार से पेंशन राशिकरण की कटौती दस वर्ष करने, पेंशनर्स की पेंशन में क्रमश: 65 वर्ष पर पांच, 70 वर्ष पर दस एवं 75 वर्ष पर पन्द्रह प्रतिशत करने, अठ्ठारह माह के बकाया डीआर का भुगतान करने की सरकार से मांग करते हुये हर संघर्ष में सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। बैठक का संचालन राम अवध लाल ने किया।