पत्रकार के पिता का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
गांव की पुश्तैनी कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए ख़ाक
खेतासराय(जौनपुर) इलाके के पाराकमाल गांव निवासी पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी के पिता कमरुद्दीन (70) वर्ष का लंबी बीमारी के चलते शनिवार की सांयकाल निधन हो गया । उन्होंने अंतिम सांस अपने पैतृक आवास पर ली । सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।पत्रकार के पिता काफ़ी दिनों अस्वस्थ चल रहे थे । निधन की ख़बर पाकर समाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, शुभचिंतक तथा पुलिस व राजस्वकर्मी आवास पहुँचकर गहरी शोक संवेदना जताई । पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी को लोगों ने ढांढस बंधाया । गांव की पुश्तैनी कब्रिस्तान में साढ़े दस बजे नमाज- ए जनाज़ा के बाद उन्हें सुपुर्द-ए ख़ाक किया जाएगा ।
उधर मीडियाकर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि देने वालों में इंद्रजीत सिंह मौर्य, आनंद सिंह, सय्यद तारिक़, हाजी जियाउद्दीन, श्याम चन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, मो फ़हीम, राकेश शर्मा, मो अरशद, अजय श्रीवास्तव, जीशान सिद्दीकी समेत अन्य लोग शामिल रहे ।
संचलान पत्रकार यूसुफ खान ने किया ।