जौनपुर में आबकारी दुकानों की हुई ई—लाटरी

जौनपुर। जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पर्यवेक्षक/मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा के निर्देशन तथा जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

इस दौरान बताया गया कि जौनपुर में प्रथम चरण की ई-लॉटरी में 280 देशी मदिरा दुकानों, 160 कंपोजिट शॉप एक मॉडल शॉप और 57 भांग की दुकानों का व्यवस्थापन हुआ। प्रथम चरण में जनपद जौनपुर की सभी दुकानें व्यवस्थित हो गई हैं तथा प्रथम चरण में ही जनपद जौनपुर का व्यवस्थापन शत-प्रतिशत हो गया है।
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा कि नए आवंटन अब ई लॉटरी के माध्यम से किये जा रहे हैं। साथ ही कंपोजिट शॉप की व्यवस्था भी की गई है। ई लॉटरी के माध्यम से चयन में पारदर्शिता आएगी तथा चयन प्रक्रिया में आसानी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 9055178940729024154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item