जौनपुर। अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस बल के साथ शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगो से संवाद करते हुए तथा आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें