कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_453.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में वार्ड संख्या 7 पुरानी बाजार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अवनीश पांडेय के बीते दिवस निधन पर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने पदाधिकारियों के साथ पत्रकार आशीष पांडेय के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही कहा कि आज हमने कांग्रेस पार्टी का एक सच्चा सिपाही खो दिया है। श्री पांडेय के निधन से पार्टी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ सदैव खड़ी रहेगी। इस अवसर पर राकेश मिश्रा, शार्दुल सम्राट सिंह, शेर बहादुर सिंह, कमलेश पांडेय, राजेश पांडेय, राजेंद्र पांडेय, अंकित पांडेय, राज पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।