विद्यालय परिवार ने अभिभावकों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/03/blog-post_45.html
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ खास ,सिकरारा में अत्यंत प्रभावी SMC बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति ,बच्चों का गृह कार्य जांचने, 10 में से 8 SMC बैठक में उपस्थित होने के पैरामीटर पर अभिभावकों को और लगातार उपस्थित होने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय की कक्षा -4 की छात्रा प्रिया द्वारा टीम लीडर के रूप में समूह के 10 बच्चों की उपस्थिति नियमित कराने और उन्हें वर्ण /शब्द पहचान सिखाने हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
अध्यापिका श्रीमती सिंधुजा श्रीवास्तव द्वारा किया गया नवाचार- सक्रिय अभिभावक पी.टी.एम.कार्ड का अवलोकन ARP गण द्वारा किया गया व इसकी प्रशंसा की गई ।
बैठक में ARP शैलेष चतुर्वेदी व अनुपम श्रीवास्तव द्वारा अभिभावकों से सीधा संवाद करते हुए उनके बेहतर कार्यों की प्रशंसा की गई ।
ARP सुशील उपाध्याय द्वारा अभिभावकों से एलीफेंट, रेडियो ,टोस्टर गतिविधि कराई गई ।
विद्यालय परिवार द्वारा बेहतर अकादमिक सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त ARP और संकुल प्रभारी अनंत यादव जी को सम्मानित किया गया।